प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो संदेश से देशवासियों को सुबह नौ बजे करेंगे संबोधित

हिमाचल के 10 विद्यार्थी लेंगे पीएम मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ पर हिस्सा

शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले स्कूली छात्रों से बातचीत करते हैं। जिसमें वह उन्हें गुरुमंत्र देने के साथ ही परीक्षा के तनाव को कम करने की सीख देते हैं। इस साल वह 20 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे। जिसमें हिमाचल के 10 विद्यार्थी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 20 जनवरी को होने वाले परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बात करेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इन छात्रों का चयन कर शिक्षा विभाग को छात्रों के नाम की सूची भेज दी है। चयनित छात्र निजी स्कूलों के हैं जबकि सरकारी स्कूल के एक भी छात्र का चयन इसमें नहीं हुआ है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश के 3958 छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी। इनमें से लगभग 2500 छात्र सरकारी स्कूलों के थे जबकि 1500 छात्र निजी स्कूलों के  थे। इनमें से 10 छात्रों का चयन ही इस कार्यक्रम के लिए किया गया है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछ सकेंगे।

20 जनवरी को होने वाले परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में मंडी कें द्रीय विद्यालय के  दक्ष, तृप्ता पब्लिक स्कूल छलवाड़ा कांगड़ा की रितिका, डी.एवी एसजीवीएन पब्लिक स्कूल दत्तनगर जिला शिमला की वंशिका शर्मा, डीएवी अम्बोटा (ऊना) के तुषार ठाकुर, तारा हाल शिमला की प्रियल शर्मा, डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की दृष्टि चौहान, डीएवी पालमपुर के शिवांश सरोच, आर्मी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के आयुष, एमसीएमडीएवी पब्लिक स्कूल बघनी कांगड़ा की अंकिता शर्मा व सेंट मैरी स्कूल कसौली की तृप्तास का चयन किया गया है।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *