किन्नौर के तरांडा में कार गिरी, 3 की मौत 2 घायल

किन्नौर: किन्नौर जिले के तरांडा मंदिर के नजदीक बुधवार देर रात अचानक मारुति कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। इस हादसे में शादी समारोह में जा रहे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। सूचना मिली तो भावानगर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के कारण पुलिस ने वीरवार सुबह 10 बजे तक शवों को निकाला, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद खनेरी अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। मृतकों के परिवारों को प्रशासन की ओर से 15-15 हजार की फौरी राहत राशि और गंभीर घायल रवि कुमार को दस हजार और जावेद को पांच हजार रुपये की राहत राशि जारी की गई है।

थाना प्रभारी भावानगर कश्मीर सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात 9:30 बजे कार (एचपी 06ए 4193) में सवार होकर रामपुर और दिल्ली के युवक कामरू में अपने दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे कि अचानक तरांडा मंदिर के नजदीक कार सड़क से नीचे जा गिरी। इस हादसे में रणवीर (21) और गौरव (21) निवासी नीरथ, तहसील रामपुर जिला शिमला और साहिद निवासी दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जावेद खान निवासी दिल्ली और रवि कुमार (18) निवासी नीरथ घायल हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी भावानगर पहुंचाया, जहां से उन्हें खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *