कुल्लू : बस की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत
कुल्लू : बस की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत
कुल्लू : कुल्लू जिला के ढालपुर के पास एक बस हादसा सुबह के समय पेश आया, जिसमें सडक़ पार कर रही एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हालांकि उसे तुरंत ऑटो में उठाकर ढालपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार सुबह एक महिला इलाज कराने आयुर्वेदिक अस्पताल ढालपुर पहुंची हुई थी। इसके बाद वह वहां से सडक़ पार करने के लिए गई। सडक़ पार करते समय वह बस की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने भी मौके पर ही ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उसका क्षेत्रीय अस्पताल में भी मेडिकल करवाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी के बयान भी पुलिस की ओर से दर्ज कर लिए गए है।