शिमला: हिमाचल प्रदेश में रसोई गैस सिलिंडर के दाम 77 रुपये में बढोत्तरी हुई हैं। नवंबर में उपभोक्ताओं को सिलिंडर लेने के लिए 723 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इसके अलावा होम डिलीवरी के लिए अलग से 50 रुपये देने होंगे। और व्यवसायिक गैस सिलिंडर के दाम में 120 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं नवंबर में व्यावसायिक गैस सिलिंडर 1290 रुपये में मिलेगा। 100 रुपये डिलीवरी चार्ज अलग से लगेंगे। पहली नवंबर से पूरे प्रदेश में गैस सिलिंडर की नई दरें लागू हो गई हैं।
