शिमला में बन्दरों की समस्या के निवारण के लिए विशिष्ट हेल्पलाइन नम्बर शुरू

सोलन: बैंक खाते की जानकारी लेकर शातिरों ने उड़ाए सवा दो लाख..

  • बैंकों की ओर से इस तरह की नहीं की जाती है कोई कॉल

सोलन: हिमाचल के सोलन जिले के बरोटीवाला में शातिरों ने दंपती को सवा दो लाख का चूना लगा दिया। बैंक संबंधित जानकारी मांगकर शातिरों ने खाते से पैसे उड़ा लिए। व्यक्ति ने यह सोचकर बैंक डिटेल दे दी कि कोई बैंक के कॉल सेंटर से बोल रहा है।

जानकारी देने के बाद उक्त व्यक्ति ठगी का शिकार हुआ है। इसके बाद दंपती ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। जसवीर सिंह पुत्र गोविंद राम, निवासी बरोटीवाला ने बताया कि पिछले तीन दिन से लगातार फोन आ रहे थे। फोन पर उससे बैंक खाते की जानकारी मांगी गई। शातिर ने ये कहा कि वो बैंक के कॉल सेंटर से बोल रहा है। इस पर उन्होंने अपने और पत्नी के बैंक खाते की डिटेल और ओटीपी दे दिया। कुछ देर बाद ही खाते से दो लाख 14 हजार 600 रुपये पर शातिरों ने हाथ साफ कर दिया।

एसपी एनके शर्मा ने बताया कि पुलिस को फर्जी कॉल से धोखाधड़ी करने की शिकायत मिली है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह के कॉल के बहकावे में न आएं। बैंकों की ओर से इस तरह की कॉल नहीं की जाती है।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *