ताज़ा समाचार

हिमाचल उपचुनाव : 156624 मतदाता करेंगे धर्मशाला व पच्छाद में अपने मत का प्रयोग

  • दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 101 ऐसे मतदाता जो पहली बार करेंगे अपने मत का प्रयोग
  • युवा मतदाताओं में धर्मशाला में 21 जबकि पच्छाद में 80 मतदाता शामिल

शिमला: धर्मशाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 82137 जबकि पच्छाद में 74487 मतदाता 21 अक्तूबर को होने वाले उप-चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य निर्वाचन कार्यालय, शिमला के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया जानकारी देते बताया कि 30 सितम्बर,2019 को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक दर्ज कुल मतदाताओं में से धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 82137 मतदाता हैं जिनमें 40157 महिला तथा 41980 पुरुष हैं जबकि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 74487 मतदाताओं में से 36189 महिला व 38298 पुरुष मतदाता हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 8 शतायु मतदाता हैं जिनमें 5 पच्छाद तथा 3 धर्मशाला में  अपना मत डालेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 101 ऐसे मतदाता हैं जो 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। इन युवा मतदाताओं में धर्मशाला में 21 जबकि पच्छाद में 80 मतदाता शामिल हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *