अंबिका/शिमला: एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा को हिमाचल प्रदेश कारागारों के कैदियों को उनके पुनर्वास के लिए रचनात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए प्रशंसा पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया है। हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ”कारागारों के कैदियों की सकारात्मक भूमिका पर सम्मेलन” के दौरान नन्द लाल शर्मा को यह पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर नन्द लाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन अपने कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कारागार के कैदियों के पुनर्वास की दिशा में योगदान देने के लिए विभिन्न गतिविधियां चला रहा है। इसमें कारागार में पुस्तकालयों की स्थापना के लिए सहायता प्रदान करना तथा कैदियों द्वारा सफलतापूर्वक चलाई जा रही मोबाईल कैंटीन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना शामिल है।

प्रदेश के कैदियों को उनके पुनर्वास में सहयोग प्रदान करने के लिए एसजेवीएन के सीएमडी नंदलाल शर्मा को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
- यहां यह उल्लेखनीय है कि उपरोक्त के अलावा एसजेवीएन अपनी सीएसआर तथा सततशीलता परियोजनाओं को छह शीर्षों नामतः स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, शिक्षा एवं कौशल विकास, सततशील विकास, ढांचागत एवं सामुदायिक विकास, प्राकृतिक आपदा के दौरान सहायता, संस्कृति, मेलों एवं खेलों को बढ़ावा देना के तहत कार्यान्वित करता है। एसजेवीएन अपने प्रचालनों के क्षेत्र में तथा इसके आस-पास सीएसआर गतिविधियों के कार्यान्वयन में विशेष ध्यान दे रहा है तथा हितधारकों की जीवन गुणवत्ता में सुधारार्थ महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।