शिमला: एपीजी यूनिवर्सिटी में भिड़े छात्र, कई घायल (वीडियो)

शिमला: शिमला स्थित एपीजी यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच खूनी झड़प होने का समाचार है। बताया जा रहा है कि भिड़ंत यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी व भारतीय छात्रों के बीच हुई। हॉस्टल में रात खाना खाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। सुबह जब अन्य स्टूडेंटस को पता चला तो विदेशी और स्थानीय स्टूडेंटस के बीच मारपीट होने लगी। स्टूडेंटस ने एक दूसरे पर डंडों और सरियों से हमला किया। विश्वविद्यालय से पासआउट हो चुके कुछ छात्र कैंपस में पहुंचे और अफगानिस्तान के स्टूडेंटस से जमकर मारपीट की। इस झड़प में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कैंपस में घटना के बाद पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

 यहां पर बड़ी संख्या में विदेशी छात्र पढ़ते हैं और आए दिन मारपीट की वारदात होती रहती हैं। वही पुलिस द्वारा पांच स्थानीय छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि वहीं कुछ छात्रों को जो इस लड़ाई में शामिल थे उन्हें प्रशासन ने निष्कासित किया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *