- रोजगारी व कानून व्यवस्था को लेकर
शिमला : युवा कांग्रेस 26 अगस्त को प्रदेश में बेरोजगारी ओर कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेगी। इस रैली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर , नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस के विधायक नेता और प्रदेश भर से युवा कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।
युवा कांग्रेस सरकार से रोजगार को लेकर श्वेतपत्र जारी करने की मांग करेगी। युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा 13 लाख से ऊपर चला गया है। सरकार ने अपने पौने दो साल के कार्यकाल के दौरान कितने युवाओं को रोजगार दिया है और कितने युवाओं का रोजगार छीना है इसको लेकर सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग को लेकर 26 अगस्त को चौड़ा मैदान में युवा रोष रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमे बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, धारा 118 ओर नशे जैसे मुद्दों को लेकर सरकार से सवाल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेगी और सरकार को अपना ज्ञापन सौंपेगी।












