शिमला: यूजीसी परीक्षा के अंतर्गत परीक्षा परिणामों व कर्मचारियों की भर्ती में हो रही अनियमियताओं को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समीप अभविप कार्यकर्ता मंगलवार ने प्रदर्शन किया। उन्होंने आधे अधूरे परीक्षा परिणाम व आउटसोर्स भर्ती व पुलिस भर्ती में हुई अनियमियताओं के विरुद्ध प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभाविप के जिला संयोजक विक्रांत चौहान ने कहा अभाविप आज प्राण स्तरीय मांगों को लेकर प्रदेश भर में जिला स्तर पर प्रदर्शन कर रही है।उन्होंने कहा कि यूजी परीक्षा के अंतर्गत परीक्षा परिणामो में देरी हो रही है,अगर विश्विद्यालय परीक्षा परिणाम दे भी रहा है वह आधे अधूरे हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन इस और कोई कदम नही उठा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि प्रदेश सरकार भी एसएमसी के तहत आउटसोर्स भर्ती कर रही है जिसका विद्यार्थी परिषद विरोध करती है। अगर सरकार नियमित भर्तियां कर भी रही है तो उसमें बड़े घोटाले हो रहे हैं,जो पुलिस भर्ती में सामने आया है। यह सरकार व पुलिस की नकामी को दर्शाती है।
विक्रांत चौहान ने कहा कि वहीं मेडिकल कॉलेज में साल दर साल फीस बढ़ोतरी की जा रही है जिससे मेडिकल कॉलेज में पड़ रहे छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। विक्रांत चौहान ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार अनियमियताओं को दूर कर उनकी मांगें नही मानती तो विद्यार्थी परिषद छात्रों को लामबंद कर प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करेगी।