शिमला: हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट द्वारा शिमला के प्रतिबंधित मार्गों पर गाड़ियां रोकने को लेकर वकील आज फिर प्रदर्शन किया। सोमवार को जहां वाहनों को रोकने पर वकीलों ने बालूगंज थाने का घेराव किया। वहीं मंगलवार को भी वकीलों का विरोध जारी रहा। इसके चलते जिला अदालत में कामकाज ठप रहा।
वकीलों ने आज उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर प्रदर्शन का फैसला लिया है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सरकैक ने कहा कि विरोध में वकीलों ने अदालत में काम का बहिष्कार किया।