अंबिका/शिमला: राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड विद्युत बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक सम्पर्क) अनुराग पराशर ने जानकारी दी है कि बिजली कार्य के कारण विद्युत उपमण्डल जतोग के तहत मंगलवार 23 जुलाई 2019 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक गडोग, चैली, नेरी, सेरी, पोर्टर हिल और आस-पास क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।