मण्डी: 21 सितम्बर को बिजली बंद

मण्डी: वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मण्डल ई. राजेश कुमार ने बताया कि 21 सितम्बर कोे 132/33 केवी सब स्टेशन बिजनी को विद्युत आपूर्ति देने वाला 132 केवी डी/सी सुंदर नगर-रती फीडर पूर्ण रूप से बंद किया जा रहा है ताकि उपरोक्त फिडर की आवश्यक मरम्मत का कार्य किया जा सके। जिस कारण विद्युत मण्डल मंडी के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र पड्डल, एचआरटीसी बस स्टैंड, गुरु‌द्वारा, पुलिस लाइन, डिग्री कॉलेज, लोअर भ्यूली, कांगनी धार, संस्कृति सदन, जलशक्ति पंप हाउस पड्डल, गुरु‌द्वारा मोहल्ला, भ्यूली, पुरानी मंडी जागृति अस्पताल के पास, आईजी कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय, गुटकर, वृंदावनी, बेहना, मनोरी, चडयारा, केहनवाल, सौलीखाड़, औ‌द्योगिक क्षेत्र वृंदावनी, दुदर बैरन, नेला, शिल्लाकीपर, लगनी, चडयाना, मझवार, लझुकर, सयारी, रखून, पूखर, धुआं देवी, गुला, चंबी, दादर, देवधर, मराथू, तल्याहर, पधयूं, कथालग, लोहारदी, रंधाडा, गजनोहा, नटनेड़, तांदी, संरक्षक, सिरम, जनेड़, हवानी, बेहला जोड़ी, साई-अनायु, घेरा, ग‌द्दल, सैनी मोहरी, साई, निचला लोट, बग्गी, सदयाना, कसाण, सेहली, बीर, सदोह, तरनोह, कोटली, धनयारा, सुराडी, डण्ढाल, लागधार, खलाणु, कोट, द्रुबल, भरगांव, डवाहण, कटौला, अरनेहर, संदोआ कुफ़री नांदली, कमांद कटिंडि, रियागरी, नेरी नवलाये, त्रयम्बली, टिहरी, बागी, सेगली, मंडाह, बघेरी आरंग, बड़ोन, सांगलवाह तथा आईआईटी कमांद में विद्युत आपुर्ती सुबह 9 बजे से सायं सांय 5 बजे तक तक बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान इन क्षेत्रों के सभी उपभोगताओं से सहयोग की अपील की है।

मण्डी सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल मंडी-3 ई. विनीत ठाकुर ने बताया कि 132/33/11 के.वी. सब स्टेशन बिजनी की आवश्यक मुरमत एवम् रख रखाव के कारण 21 सितम्बर कोे ।। के.वी. भ्यूली के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र अप्पर भ्यूली, लोअर बिजनी, आई.जी. ऑफिस भ्यूली, पोस्ट ऑफिस , फॉरेस्ट ऑफिस पुरानी मंडी, जागृति हॉस्पिटल पुरानी मंडी के आसपास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक बंद रहेगी। सहायक अभियंता ई. विनीत ठाकुर ने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम के खराब रहने की पर मरम्मत कार्य को स्थगित या अगले दिन किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed