लाहौल-स्पीति: रोहतांग दर्रा में सड़क के दोनों किनारों पर गुरुवार को घंटों जाम लगा रहा। वहीं रोहतांग दर्रा में जाम लगने से करीब दो घंटे तक सेना के वाहन फंसे रहे। ट्रैफिक को सुचारु करने के लिए रोहतांग में कोई पुलिस कर्मी नहीं दिखा। रोहतांग में पार्किंग के लिए जगह बनाई गई है लेकिन स्थानीय टैक्सी चालक और सड़क के दोनों किनारों पर गलत तरीके से वाहन खड़े कर देते हैं। कुल्लू से लाहौल पहुंचे रमेश, सुरेंद्र और दोरजे ने बताया कि टैक्सी चालक मनमर्जी से सड़क के दोनों किनारों पर वाहन खड़े कर रहे हैं। इससे घंटों जाम लग रहा है। लाहौल, पांगी और लेह जाने वाले यात्रियों के अलावा सेना के वाहन भी इस जाम में फंस रहे हैं।
एसडीएम मनाली रमन घरसंगी का कहना है कि ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए रोहतांग में मनाली पुलिस के जवान तैनात हैं। अगर टैक्सी चालक निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़े नहीं कर रहे हैं तो ऐसे वाहनों के चालान काटे जाएंगे।