शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक सम्पर्क) अनुराग पराशर ने जानकारी दी है कि 11 केवी एचटी फलावरडेल फीडर के आवश्यक मुरम्मत कार्य के कारण 21 जून को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक बागवानी कार्यालय नवबहार और आस-पास क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बोर्ड लिमिटेड ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।