एसजेवीएन निदेशक (वित्त) अखिलेश्वर सिंह विद्युत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सीएफओ अवार्ड 2023 से सम्मानित
एसजेवीएन निदेशक (वित्त) अखिलेश्वर सिंह विद्युत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सीएफओ अवार्ड 2023 से सम्मानित
शिमला: दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल (डीएसआईजे) ने एसजेवीएन के निदेशक (वित्त) अखिलेश्वर सिंह को विद्युत क्षेत्र के मिड कैप श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सीएफओ अवार्ड 2023 से सम्मानित किया। अखिलेश्वर सिंह ने डीएसआईजे के निदेशक फरीद खान से आज नई दिल्ली में रोल ऑफ ऑनर प्राप्त किया ।
अखिलेश्वर सिंह की वित्तीय विशेषज्ञता के अंतर्गत, एसजेवीएन के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 54.41% की वृद्धि हुई है और कंपनी का कर पश्चात लाभ 32.67% बढ़ गया है। इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2022-23 में नेट बिक्री में भी 21.57% की वृद्धि हुई है।
एसजेवीएन देश की आर्थिक विकास की कहानी लिख रहा है और वर्ष दर वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इसकी वित्तीय स्थिति बेहतरीन हो रही है। नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और निदेशक मंडल के प्रभावशाली नेतृत्व में, एसजेवीएन वर्ष 2026 तक मिशन 12000 मेगावाट, वर्ष 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट का साझा विजन हासिल करने की राह पर अग्रसर है।
इससे पूर्व, एसजेवीएन को डीएसआईजे द्वारा वर्ष के सर्वोत्कृष्ठ एवं लाभदायक मिनी रत्न अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया था। वर्ष 1986 में स्थापित, दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल (डीएसआईजे) भारत की नंबर 1 इक्विटी रिसर्च और कैपिटल निवेश मैगज़ीन है जो अपने पाठक-निवेशकों की वित्तीय जानकारी संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करती है।