शिमला: मौसम विभाग के अनुसार 19 जून को प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन में गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की संभावना है। विभाग ने इसको लेकर यलो वार्निंग जारी की है।
