केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान से मिले विक्रमादित्य सिंह; डोडरा-क्वार सड़क परियोजना हेतु केंद्रीय सहयोग का किया आग्रह
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान से मिले विक्रमादित्य सिंह; डोडरा-क्वार सड़क परियोजना हेतु केंद्रीय सहयोग का किया आग्रह
शिमला: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गत सायं नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री ने डोडरादृक्वार क्षेत्र (लारोटदृकीतरवारी) की तीन लंबित सड़क परियोजनाओं को पीएमजीएसवाई-1 के तहत मंजू़री प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह योजना अब बंद हो चुकी है, लेकिन डोडरादृक्वार एक दुर्गम क्षेत्र है, जहां भौगोलिक परिस्थितियां बहुत कठिन हैं। इन सड़कों के बनने से वहां रहने वाले ग्रामीण लोगों को सुविधा होगी। लोक निर्माण मंत्री ने केंद्र सरकार से विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए लंबित 76 करोड़ रुपये की राशि शीघ्र जारी करने का भी आग्रह किया, ताकि निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा सके। इसके अलावा, विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश के लिए पीएमजीएसवाई-4 के तहत 294 सड़क प्रस्तावों को मंजूरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावों को पहले ही अधिकार प्राप्त समिति द्वारा अनुशंसित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई-4 के तहत बनने वाली सड़कें उन बस्तियों को जोड़ेंगी, जो अभी तक सड़क सुविधा से वंचित हैं। इससे ग्रामीण लोगों का जीवन बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह 294 सड़क परियोजनाएं कुल 1,538 किलोमीटर लंबी हैं और 250 से अधिक बस्तियों सहित सड़क सुविधा से वंचित 429 बस्तियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सड़कों का विशेष महत्त्व है, क्योंकि राज्य की अधिकांश आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और सड़कों के माध्यम से ही संपर्क और विकास संभव है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक निर्माण मंत्री को हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र सरकार द्वारा हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को लंबित राशि जारी करने के निर्देश भी दिए।