सोलन : प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू में एक कार 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टीटीआर परवाणू के समीप नेशनल हाईवे पांच पर स्विफट डिजायर नंबर HR 01AA-9373 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
कार में गौरव बोमवल, उनकी पत्नी अंकिता और माता बीना सवार थे। तीनों की हादसे में मौत हो गई। मृतक परिवार के सदस्य डिफेंस कॉलोनी सेक्टर-सी अंबाला कैंट, हरियाणा के रहने वाले हैं। हादसा कैसे हुआ इसका पता अभी नहीं चल पाया है। एएसपी सोलन शिव कुमार ने बताया कि परवाणू पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने रेस्क्यू करके शवों को खाई से निकाल लिया है। शवों का ईएसआई अस्पताल परवाणु में पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस द्वारा मामला दर्जकर जाँच की जा रही है।











