मंडी : मंडी से निजी कंपनी रोजगार कार्यालय के माध्यम से 135 पदों पर भर्ती करेगी। इन पदों के आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होने के साथ-साथ आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए।
पांच दिसंबर को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में ही भर्ती के लिए साक्षात्कार होगा। आईटीआई में डिप्लोमा पास युवा इसमें भाग ले सकते हैं। जिन युवाओं ने फीटर, रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशन, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर मेकेनिक, पंप आपरेटर तथा वेल्डर में आईटीआई डिप्लोमा होल्डर इसमें हिस्सा ले सकते हैं। रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने बताया कि इच्छुक आवेदक मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र सहित 5 दिसंबर को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी में साक्षात्कार के लिए सुबह दस बजे आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।