बिजली मीटर कनेक्शन के लिए नहीं लगेगा एक्सट्रा चार्ज

बिजली मीटर कनेक्शन के लिए नहीं लगेगा एक्सट्रा चार्ज

कुल्लूः बंजार विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहणी में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने शनिवार को 2 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास किया। ये विद्युत सब स्टेशन दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत बनाया जा रहा है। इस दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि बिजली बोर्ड उपभोक्ताओं से कनैक्शन के लिए कोई अतिरिक्त खर्चा वसूल नहीं करेगा. मीटर तक बिजली पहुंचाने के लिए सर्विस वायर व अन्य सामग्री बोर्ड ही लगाएगा। इसके लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही दूरदराज क्षेत्रों में विद्युत कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए आईटीआई डिप्लोमाधारी युवाओं को आउटसोर्स पर तैनात किया जाएगा।

अनिल शर्मा ने कहा कि इस सब-स्टेशन के निर्माण से मंडी व कुल्लू जिला के सराज क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक पंचायतों की वोल्टेज समस्या दूर हो जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए हिमाचल में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। आम घरों में छोटे-छोटे सौर संयंत्र लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है और इन संयंत्रों से अतिरिक्त बिजली को प्रदेश सरकार खरीदेगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *