स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस पलटी, आधा दर्जन बच्चे घायल

ऊना: माऊंट कार्मल स्कूल रक्कड़ कॉलोनी की बस बच्चों को स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर छोड़ने जा रही रक्कड़ में डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसा ऊना जिले में हुआ। हादसे में बस में सवार करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हुए हैं। बस में सवार एक अध्यापिका भी घायल हुईं है जिन्हें निजी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान व आरटीओ एमएल धीमान मौके पर पहुंचे। सड़क के बीच पलटी बस के चलते मार्ग पर जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया गया जिसके बाद जाम खुला। जानकारी के मुताबिक माऊंट कार्मल स्कूल रक्कड़ कॉलोनी में छुट्टी के बाद बच्चे स्कूल बस में सवार हो गए।

हादसे के वक्त बस में करीब 10 बच्चे सवार थे। रक्कड़ कॉलोनी में पहुंचने पर बस एक कार को बचाने के चक्कर में पहले डिवाइडर से टकरा गई उसके बाद सड़क के बीच पलट गई। बस पटलते ही बच्चों की चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। हादसे में बस में सवार आधा दर्जन बच्चे घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से घायल बच्चों को निजी अस्पताल में एडमिट करवाया गया। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है। आरटीओ एमएल धीमान का कहना है विभाग द्वारा जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *