शिमला: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के मौसम में बदलाव आने की संभावना है। प्रदेश के छह जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में वीरवार और शुक्रवार को ओलावृष्टि और गर्जन की चेतावनी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने एक से चार नवंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। पांच और छह नवंबर को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।
