बिलिंग से उड़ान भरने के बाद दिल्ली का पैराग्‍लाइडर पायलट पहाड़‍ियों में लापता

कांगड़ाः सिंगापुर के पैराग्लाइडर की मौत, पैराग्लाइडर क्रेश होने के बाद से था लापता

कांगड़ाः हिमाचल के कांगड़ा बीड़ बिलिंग में पैराग्लाडिंग करते वक्त लापता हुआ स्पेन का पैराग्लाइडर पालमपुर में मिला है। प्रशासन की टीम ने स्पेन के पैराग्लाइडर को गर्म कपड़े और खाना हेलीकॉपटर के जरिए ड्रॉप किया है। पायलट की पहचान सिंगापुर निवासी कोक चोंग के रूप में हुई है। कोक जोंग सोमवार को उड़ान भरने के बाद धौलाधार की पहाड़ियों में लापता हो गए थे। मंगलवार को स्पेन के लापता पायलट को खोजने गई टीम को कोके जोंग की लोकेशन की जानकारी मिली और उसके बाद जब टीम वहां पहुंची तो जोंग मृत पाए गए।

जानकारी के मुताबिक, धौलाधार की पहाड़ियों में लैंडिंग में नीचे जगह ना मिलने के कारण उनका पैराग्लाइडर क्रेश हो गया था। जिस कारण वह जंगल में जा गिरे और चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। उनके शव को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर बैजनाथ लगा गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एंबेसी में भी इसकी सूचना दे दी गई है। जहां पर आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *