शिमला: हिमाचल में 17 से 19 अक्तूबर तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 17 से 19 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। जहां उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 16 अक्तूबर से ही बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है। वहीं रविवार और सोमवार को प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा।
