शिमला में राज्य स्तरीय रेड क्रॉस मेला 3 नवम्बर को : डा. साधना ठाकुर

  • डा. साधना ठाकुर की सभी लोगों से अपील: रेडक्रॉस के लिए सामर्थ्य अनुसार अवश्य करें दान  
  • मेले के दौरान पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगाए जाएंगे कुल 28 स्टॉल
  • पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्टॉल का आवंटन 2 नवम्बर को
  • दिवाली से पहले रेडक्रॉस अस्पतालों, बाल व वृद्ध आश्रमों में बांटेगा मिठाई
  • रेडक्रॉस मेले के आयोजन का उद्देश्य गरीब, बीमार व पीड़ित लोगों की मुश्किल घड़ी में मदद करना
डा. साधना ठाकुर की सभी लोगों से अपील: रेडक्रॉस के लिए सामर्थ्य अनुसार अवश्य करें दान

डा. साधना ठाकुर की सभी लोगों से अपील: रेडक्रॉस के लिए सामर्थ्य अनुसार अवश्य करें दान

शिमला: राज्य स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन आगामी 3 नवम्बर को शिमला के ऐतिहासिक रिज पर किया जाएगा यह जानकारी हि.प्र. राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इस मेले का शुभारम्भ राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे जबकि समापन समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर करेंगे। वह आज यहां रेडक्रॉस मेले के आयोजन को लेकर राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।

डॉ. साधना ठाकुर ने कहा कि मेले के दौरान पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुल 28 स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्टॉल का आवंटन 2 नवम्बर को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिवाली से पहले रेडक्रॉस इस वर्ष भी अस्पतालों, बाल व वृद्ध आश्रमों में मिठाई बांटेगा। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस मेले के आयोजन का उद्देश्य गरीब, बीमार व पीड़ित मानवता की मुश्किल घड़ी में मदद करना है। उन्होंने समाज के सभी लोगों विशेषकर संभ्रांत वर्ग से अपील की है कि वे रेडक्रॉस के लिए सामर्थ्य अनुसार दान अवश्य करें। यह एक पुण्य का कार्य है।

बैठक के दौरान मेले में विभिन्न गतिविधियों के सफल आयोजन को लेकर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *