प्रो. सिकंदर कुमार ने संभाला एचपीयू के 26वें कुलपति का पदभार

शिमला: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (एचपीयू) में अर्थशास्त्र विभाग में सेवाएं दे रहे प्रो. सिकंदर कुमार ने विश्वविद्यालय के 26वें कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने आज कार्यभार संभाल लिया। प्रोफेसर सिकंदर कुमार को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (एचपीयू) का अगला वाइस चांसलर बनाया गया है। बता दें सिंकदर कुमार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं। चौदह महीनों से ज्यादा समय के बाद आखिरकार हिमाचल विश्वविद्यालय को कुलपति मिल गया है। कार्यभार संभालने के साथ ही उन्होंने आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की। सरकार की सिफारिश के साथ ही उनके नाम पर मुहर लग गई। 25 मई 2017 को तत्कालीन कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी के रिटायर होने के बाद से वीसी का पद खाली चल रहा था। सिकंदर मूल रूप से हमीरपुर जिले से हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *