- व्यवस्था आपातकालीन वाहनों पर नहीं होगी लागू
- स्कूली छात्रों व आम लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत लिया निर्णय
शिमला : शिवपुरी से सेंट ऐडवर्ड स्कूल तक जाने वाली सड़क को वन-वे घोषित किया गया है। जिला प्रशासन शिमला द्वारा शिवपुरी से सेंट ऐडवर्ड स्कूल तक जाने वाली सड़क को प्रातः 8 बजे से प्रातः 8:30 बजे तक तथा सेंट ऐडवर्ड स्कूल से शिवपुरी तक दोपहर 2:20 से 2:50 तक सभी तरह के वाहनों के लिए वन-वे घोषित किया गया है। यह जानकारी जिला दण्डाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने आज यहां दी। यह व्यवस्था आपातकालीन वाहनों पर लागू नहीं होगी। यह निर्णय छात्रों तथा आम लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया है।