- राजधानी शिमला पहुंचने पर राष्ट्रपति का राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
शिमला: हिमाचल की राजधानी व पहाड़ों की रानी शिमला पहुंचने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शानदार स्वागत किया गया। राष्ट्रपति छः दिवसीय दौरे पर प्रदेश आए हैं। राज्यपाल आचार्य देवव्रत व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला के कल्याणी हेलीपैड पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया। राष्ट्रपति अपनी धर्मपत्नी एवं प्रथम महिला सविता कोविंद के साथ कल्याणी हेलीपैड शिमला पर पहुंचे। राष्ट्रपति को भारतीय सेना के दल द्वारा सलामी दी गई। इस अवसर पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री तथा राष्ट्रपति के दौरे के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग नियुक्त किए गए महेन्द्र सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।
सोमवार को राष्ट्रपति सोलन के बागवानी एवं उद्यानिकी विवि नौणी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे और विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटेंगे। समारोह में उन्हें डॉक्टरेट ऑफ साइंस की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति फिर शिमला लौट आएंगे।