किसानों के समर्थन में उतरे राकेश सिंघा, पेड़ कटान पर वामपंथी किसान सभा ने जताया विरोध

शिमला : अवैध भूमि पर लगे सेब के पेड़ों पर चल रही कुल्हाड़ी के बाद ठियोग के वामपंथी विधायक किसानों के समर्थन में आ गए है। राकेश सिंघा का कहना है कि सेब बागवानों को टारगेट किया जा रहा है। बागवानों को भूमिहींन किया जा रहा है। गलत तरीके से सेब के पेड़ काटे जा रहे है। लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री से सर्वदलीय बैठक बुलाने को कहा है। सरकार चाहे कांग्रेस की हो या भाजपा की किसानों बागवानों का पक्ष कोर्ट में रखने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि सेब बागवानों की लड़ाई जहां तक होगी वह लड़ेंगे और उसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। सरकार यदि मामले में गंभीरता नहीं दिखाती है तो किसान सभा हाईकोर्ट जाने का विकल्प भी खोज रही है।

वहीं आज शिमला में वामपंथी किसान सभा ने  भी पेड़ कटान का विरोध करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। सभा ने आरोप लगाया कि हिमाचल के गरीब बागवानों को कोर्ट के आदेशों की आड़ में भूमिहीन किया जा रहा है। कोर्ट के आदेश की आड़ में SIT कई किसानों की मिल्कियत वाली ज़मीन से भी पेड़ काटे जा रहे हैं। इसे किसान सभा बर्दाशत नहीं करेगी। किसान सभा ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार किसानों को 10 बीघा जमीन मुहैया करवाए, अन्यथा किसानों को लामबंद कर निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *