शिमला: प्रदेश में जहां कुछ जगहों पर बर्फबारी का दौर जारी है वहीं प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। हालांकि सुबह के समय प्रदेश भर में मौसम साफ रहा। सूचना अनुसार शनिवार शाम को मनाली की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। जबकि निचले क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी क्षेत्रों में 29 अप्रैल से एक मई तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। वहीं दो से चार मई तक मैदानी क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में 4 मई तक बारिश हो सकती है।