कांगड़ा : निजी स्कूल बस के गहरी खाई में गिरने से करीब 23 बच्चों की मौत

  • सीएम ने बस हादसे पर जताया गहरा शोक

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले के मलकवाल में एक निजी स्कूल बस के 200 फीट गहरी खाई में गिरने से करीब 23 बच्चों के मरने की सूचना है। बताया जा रहा है कि सात ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि सात की मौत नूरपुर अस्पताल में हुई। गंभीर रूप से घायल बच्चों को टांडा अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि बस में कुल 39 बच्चे सवार थे। हादसा करीब साढ़े तीन बजे हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार निजी स्कूल बस छुट्टी होने के बाद बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। शुरूआती जांच में यह बताया जा रहा है कि चालक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

शुरुआती जानकारी के अनुसार निजी स्कूल की यह बस छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी कि नूरपुर-मलकवाल के पास पलटने के बाद लगभग डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी है। यह हादसा मलकवाल से ठेहड़ के बीच हुआ। घायल बच्चों को सिविल अस्पताल नूरपुर में भर्ती करवाया गया है।  जानकारी अनुसार बजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल की बस चेली गांव के नजदीक करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।  बच्चों के शवों को बाहर निकाला जा रहा है। अब तक करीब 23 की मौत हो चुकी है। बस में कुल 39 बच्चे सवार बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। राहत कार्य जारी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नूरपुर स्कूली बस हादसे पर जहां गहरा शोक व्यक्त किया वहीं उन्होंने कहा कि मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। दुख की इस घड़ी में सरकार सभी प्रभावित परिवारों के साथ है।सीएम ने हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, एसडीएम आबिद हुसैन सादिक मौके पर पहुंचे हुए हैं। डीसी कांगड़ा  संदीप कुमार और एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल अस्पताल पहुंचे हैं जहां वे पूरी व्यवस्था का जिम्मा देख रहे हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *