शिमला : मामूली कहासुनी के बाद छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मासूम बच्चों के सामने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी अनुसार शिमला के ननखड़ी में इस प्रकार का मामला पेश आया। मरने वाले का नाम सुनील (32) है। मंगलवार रात को सुनील की अपने छोटे भाई मुकेश (24) के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई।
बात इतनी बिगड़ गई कि आरोपी मुकेश ने कुल्हाड़ी से वार कर सुनील की हत्या कर दी। वारदात के वक्त सुनील के दोनों बच्चे वहां मौजूद थे, जो काफी डर गए और फिर घर के बाहर भाग गए। दोनों बच्चों ने ही लोगों को बताया कि उनके चाचा ने उनके पिता की हत्या कर दी है। इसके बाद वार्ड पंच ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ननखड़ी चिंता राम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है।