शिमला : हिमाचल प्रदेश के परिमंडल कार्यालय तथा अधीनस्थ सभी प्रवर/अधीक्षक डाकघरों के मंडलीय कार्यालयों में 26 मार्च को ‘डाक एवं पेंशन अदालत’ का आयोजन किया जा रहा है। इस डाक अदालत के लिए सांय 3 बजे का समय निर्धारित किया गया है। इस दिन अदालत जनता की डाक एवं पेंशन से सम्बंधित शिकायतें सुनेगी।
