श्रीदेवी की बिटिया जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर जानकारी दी है कि जिस फिल्म में उनकी मम्मी नजर आने वाली थीं, अब उस फिल्म में माधुरी दीक्षित लीड रोल करेंगी।
मुबंई: श्रीदेवी की बिटिया जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर जानकारी दी है कि जिस फिल्म में उनकी मम्मी नजर आने वाली थीं, अब उस फिल्म में माधुरी दीक्षित लीड रोल करेंगी। फिल्म करन जौहर के प्रोडक्शन हाउस की ‘शिद्दत’ है जिसे अभिषेक वर्मन डायरेक्ट कर रहे हैं। जान्हवी कपूर ने श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित की तस्वीर पोस्ट की है और लिखा हैः “अभिषेक वर्मन की अगली फिल्म मॉम के दिल के काफी करीब थी…डैड, खुशी और मैं माधुरीजी के इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तहेदिल से आभारी हैं।” यही नहीं खबर आ रही है कि ‘शिद्दत’ में माधुरी दीक्षित के साथ संजय दत्त लीड रोल में दिख सकते हैं।