शिमला : विगत 25 से 28 फरवरी तक आंध्रप्रदेश के पैड़ावादलापुड़ी में आयोजित हुई प्रतियोगिता में महिला टीम ने स्वर्ण पदक जबकि पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की महिला टीम को राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक तथा पुरुष कबड्डी टीम को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। अन्तिम मुकाबले में हिमाचल की महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने हरियाणा को 47-35 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में हिमाचल ने पंजाब को 55-27 से पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से प्रदेश के खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अनेक पदक हासिल करके प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा व कौशल प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और उन्हें बुनियादी सुविधाएं प्रदान कर रही है।