शिमला: मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को एक केन्द्रीय विद्यालय के लिए आग्रह किया, जिसके लिए 10 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी तथा पर्वतीय राज्य की विशेष आवश्यकताओं के दृष्टिगत नियमों में छूट देने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की और राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
जयराम ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री से एनआईटी हमीरपुर के स्तरोन्नयन की भी मांग की। ठाकुर ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 205.12 करोड़ रुपये तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 230.10 करोड़ रुपये की राशि भारत सरकार के पास लम्बित है। उन्होंने इस राशि को शीघ्र जारी करने का आग्रह किया, ताकि इन अभियानों का प्रभावी ढंग से कार्यान्वयन किया जा सके। प्रकाश जावडे़कर ने मुख्यमंत्री के आग्रह को सुना और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने नाहन के समीप आईआईएम के नए भवन की आधारशिला रखने के लिए केन्द्रीय मंत्री को हिमाचल आने का न्यौता दिया। उन्होंने केन्द्रीय विश्वविद्यालय की शीघ्र स्थापना के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह किया।