क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को कायाकल्प पर प्रथम पुरस्कार

शिमला: स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत कायाकल्प पुरस्कार वितरित किए। प्रथम श्रेणी में 20 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू, द्वितीय पुरस्कार नागरिक अस्पताल पालमपुर व तृतीय पुरस्कार नागरिक अस्पताल नुरपूर को प्रदान किया गया।

  • द्वितीय श्रेणी के पुरस्कारों में 7 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार नागरिक अस्पताल करसोग, द्वितीय पुरस्कार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीड़ व तीसरा पुरस्कार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूह को प्रदान किया गया।
  •   इसी प्रकार तृतीय श्रेणी के पुरस्कारों में दो-दो लाख रुपये के 10 पुरस्कार, जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहडवीं, ऊहल, पंडोल, खैरियां, टापरी, ऊरनी, गड़सा, अनाडेल, नवगांव, माजरा तथा पंजावर शामिल हैं, को प्रदान किए गए।
  •   प्रथम श्रेणी के प्रशस्ति पुरस्कार क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी, नागरिक अस्पताल पांवटा साहिब, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला, रिकांगपिओ, रोहडू, सरकाघाट को दिए गए, जबकि द्वितीय श्रेणी के पुरस्कार डलहौजी, मनाली, हरोली, तथा चुवाड़ी अस्पतालों को प्रदान किए गए।
  •   तृतीय श्रेणी के प्रशस्ति पुरस्कार रायसन, धरूण, स्पीलो, जांगी, नालटी, गुबर, नारकंडा, कोहबाग, पाली, चुक्कु, धर्मशाला महान्ता, लठयाणी, चुरूरू, देहला तथा बाथरी अस्पतालों को प्रदान किए गए।

स्वास्थ्य मंत्री ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले अस्पतालों को बधाई दी तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का आग्रह किया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *