हिमाचल कोविड केयर ऐप शुरू, ऑनलाइन होगी मरीजों की निगरानी

एप्प के माध्यम से दे सकते हैं उचित मूल्य की दुकान सम्बंधी फीड बैक विभाग को

  • राशन संबंधी शिकायत भी करवा सकते हैं दर्ज
  • आधार नम्बर से जुड़ा कोई भी राशन कार्ड मोबाईल एप्प में देगा दिखाई, डिजीटल राशन कार्ड की तरह ही करेगा कार्य

शिमला:  विभाग ने राशन कार्ड धारकों की सुविधा के लिए लॉंच की है। उपभोक्ता इसे एप्प स्टोर से ईपीडीएसएचपी नाम से सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।  खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री ने आज विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि आधार नम्बर से जुड़ा कोई भी राशन कार्ड मोबाईल एप्प में दिखाई देगा और डिजीटल राशन कार्ड की तरह ही कार्य करेगा। एप्प में उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए ऐनटाईटलमेंट केलकुलेटर की सुविधा दी गई है, जिससे उपभोक्ता मिलने वाले राशन की जानकारी प्राप्त कर सकता है। एप्प के माध्यम से उचित मूल्य की दुकान की कार्य प्रणाली सम्बन्धि फीड बैक विभाग को दी जा सकती है। राशन के सम्बन्ध में शिकायत भी दर्ज की जा सकती है। एप्प में एक मोबाईल का लोगो बना है, जिस पर छूने से विभाग के टॉल फ्री नम्बर 1967 पर स्वतः ही कॉल लग जाती है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि विभाग के तोल एवं माप संगठन द्वारा किए जाने वाले पंजीकरण व अनुज्ञप्तियों के लिए वैबसाईट विकसित की गई है। उन्होंने प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह मोबाईल एप्प को डाउनलोड कर विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधा का लाभ उठाएं और टॉल फ्री नम्बर 1967 का भी उपयोग करें।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *