- जंजैहली विवाद को मैं शह दे रहा हूं, एक शरारत पूर्ण कथन : प्रो. धूमल
- सरकार चाहे तो इस मसले पर सीआईडी से जांच करवाए : प्रो. धूमल
हमीरपुर: मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र मंडी में जंजैहली विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बयान दिया है। उन्होंने मामले की सीआईडी जांच करवाने की बात कही है। मंडी के जंजैहली में एडीएम कार्यालय की अधिसूचना रद्द होने को लेकर बीते 17 दिनों से जारी आंदोलन में पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि उनकी इस बारे में किसी न तो पार्टी के लोगों से और न ही पार्टी के बाहर के लोगों से कोई बात हुई है। उन्होंने कहा कि ये कहना कि जंजैहली विवाद को मैं शह दे रहा हूं, एक शरारत पूर्ण कथन है।
धूमल ने कहा कि चुनाव के बाद से ही न तो वे मंडी गए और न ही उनकी किसी से बात हुई। फिर भी अगर किसी को लगता है, तो सरकार चाहे तो इस मसले पर सीआईडी से जांच करवाए ।