धर्मशाला : शीतकालीन विधानसभा सत्र के अंतिम दिन में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। सदन में भाजपा सदस्य रमेश धवाला ने आज जहां फिजूलखर्ची व खराब वित्तीय स्थिति पर अपनी बात रखी तो वहीं उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष से सहयोग मिला तो प्रदेश को बुंलदियों पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के लिए जहां स्कूलों की आवश्यकता है वहां स्कूल अपग्रेड भी होने चाहिए और उन स्कूलों में सभी मूलभूत आवश्यकताएं उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने सड़कों को लेकर कहा कि सड़कों में जो टायरिंग की जा रही है वो दो माह बाद ही उखड़ जा रही है। बारिश के दौरान टायरिंग उखड़ कर गड्ढे बन गयी है। उन्होंने मांग की है कि ऐसे मामलों में ठेकेदारों को कोई पेमेंट न की जाए। धवाला ने जंगलों से खैर चोरी होने पर भी कहा कि वन काटू इसमें लगे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य में ईमानदार अधिकारी भी हैं और बेईमान भी, लेकिन जो सही काम नहीं करवा रहे, उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
