नई दिल्ली: सरकार ने 11.11.2016 की आधी रात तक राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा पर शुल्क लेने वालों को 500 और 1000 रुपये के नोट लेने की अनुमति दे दी है। इस बारे में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बीओटी, ओएमटी परिचालकों और शुल्क एकत्रित करने वाली अन्य एजेंसियों सहित सभी संबंधित व्यक्तियों के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। यह आदेश कल वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किये गये निर्देश के बाद राजमार्ग का उपयोग करने वाले लोगों को परेशानी से बचाने के लिए दिया गया है। वित्त मंत्रालय ने कल रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए हैं।
