मुख्यमंत्री ने की करोड़ों रुपये की पेयजल एवं सिंचाई योजनाएं लोकार्पित

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज कुल्लू में 23 करोड़ रुपये लागत की पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने मोहल क्षेत्र के लिए 86.26 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना, 81.64 लाख रुपये से निर्मित छरसु ब्राहमांग, कोलीबेहर पेयजल संवर्द्धन योजना और 8.21 करोड़ रुपये की लागत से तैयार ब्यास नदी से खराल उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कलहेली उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया जिससे 3.66 करोड़ रुपये से तैयार किया जाएगा और लगभग 6000 लोग इससे लाभान्वित होंगे। उन्होंने पिछलीहर, हुरंग, मांदलगढ़, शिरड़, बैंची, देवगढ़, रायसन, बंदरोल, नालछ, जिंदोड़ और बनोगी गांवों के लिए 9.13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल संवर्द्धन योजना की भी आधारशिला रखी। इससे पूर्व उन्होंने खलेही में एक जनसभा को सम्बोधित किया और खलेही स्कूल को राजकीय माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *