शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मण्डी जिला के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज करसोग विधानसभा क्षेत्र के करसोग में 93 लाख रुपये की जुआ-पोगली-सेरीबंगला पेयजल आपूर्ति योजना के संवर्द्धन की आधारशिला रखी। इस योजना से क्षेत्र की 2000 से अधिक जनता लाभान्वित होगी। उन्होंने नगर पंचायत करसोग की 14.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली मल निकासी योजना तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के 1.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बहुद्देशीय स्टेडियम की आधारशिलाएं भी रखी।
मुख्यमंत्री ने 1.75 करोड़ रुपये की लागत से नांज खड्ड पर निर्मित पुल का लोकार्पण किया। उन्होंने छिअुरा खड्ड पर 76 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुल का भी उद्घाटन किया।