मुख्यमंत्री को जल्दी निर्णय लेकर रेत बजरी की कीमतें तय कर आम जनता को देनी चाहिये राहत : सुधीर शर्मा

ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध हो सकेंगी वाई-फाई सुविधाएं

शिमला: शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने आज यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना’ के तहत उनके संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में वाई-फाई सेवाओं के लिए धन उपलब्ध करवाने के लिए विधायकों को अधिकृत किया है ताकि डिजिटल इण्डिया पहल के अर्न्तगत लोगों को डिजिटल सुविधा से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण लोगों को सुदृढ़ करने में यह एक बड़ा कदम सिद्ध होगा और डिजिटल विश्व में यह तकनीकी में एक अग्रणीय प्रयास है।

उन्होंने कहा कि यह पहल सांसद आदर्श ग्राम योजना कार्यक्रम के तहत भारत संचार निगम लिमिटेड, डिजिटल इण्डिया पहल के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कुनेक्टीविटी प्रदान करने के लिए वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करने के लिए आरम्भ की गई है।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *