“हिम शिमला लाइव” परिवार की और से समस्त देशवासियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

हमीरपुर: भोरंज में 12 को रहेगी लोहड़ी उत्सव की धूम, स्टार कलाकार अनुज शर्मा होंगे मुख्य आकर्षण

भोरंज:  उपमंडल मुख्यालय भोरंज में इस बार भी लोहड़ी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी की शाम को आयोजित किए जाने वाले इस उत्सव में स्थानीय विधायक सुरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण हिमाचल प्रदेश के स्टार कलाकार एवं इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा होंगे। इनके अलावा स्थानीय लोक कलाकारों, महिला मंडलों और शिक्षण संस्थानों के सांस्कृतिक दलों को भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा।

एसडीएम ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के दौरान पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। सम्मू ताल, सरकाघाट रोड, तरक्वाड़ी रोड और अन्य स्थानों पर पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह चिह्नित की जा रही है।

एसडीएम ने सांस्कृतिक संध्या में आने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे पार्किंग, यातायात और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों का सहयोग करें तथा सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें, ताकि इस उत्सव का सफलतापूर्वक एवं धूमधाम के साथ आयोजन किया जा सके।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed