शिमला: नववर्ष पर गुरु तेग बहादुर की स्मृति में रिज पर होगा उमंग का रक्तदान शिविर
शिमला: नववर्ष पर गुरु तेग बहादुर की स्मृति में रिज पर होगा उमंग का रक्तदान शिविर
शिमला: उमंग फाउंडेशन शिमला के विभिन्न गुरुद्वारों के सहयोग से श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350 साल पूरे होने के उपलक्ष में 1 जनवरी को रिज मैदान पर विशाल रक्तदान शिविर लगा रहा है। आयोजकों ने लोगों से अपील की है कि नववर्ष की शुरुआत रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से कर के मरीजों का जीवन बचाएं।
रक्तदान शिविर के संयोजक और हि. प्र. विश्वविद्यालय में पीएचडी स्कॉलर रोहित डुगलेट और मुकेश कुमार ने कहा कि महान सिख गुरुओं के बलिदान की पुण्य स्मृति में आयोजित इस शिविर का उद्देश्य आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती मरीजों का जीवन बचाना है
उन्होंने कहा कि आईजीएमसी के ब्लड बैंक में सर्दियों में रक्त की कमी हो जाती है। ऐसे में उमंग फाउंडेशन हमेशा रक्तदान शिविर लगाने में अग्रणी भूमिका निभाता है।
गुरुद्वारा साहिब बालूगंज के अध्यक्ष सरदार गुरु सागर सिंह चौधरी ने कहा शिमला के विभिन्न गुरुद्वारे इस शिविर के आयोजन में सहयोग कर रहे हैं। सरदार परमजीत सिंह पम्मी और दी माल रोड बिजनेसमैन एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिंदर सिंह ऋषि ने बताया कि इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब का कड़ाह प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।
उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया की पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव, नौवें गुरु श्री तेग बहादुर, दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह, उनकी माता गूजरी, मासूम गुरु पुत्रों और लाखों सिख योद्धाओं ने ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए बड़ी-बड़ी कुर्बानियां दीं। उनके प्रति समस्त हिंदू समाज कृतज्ञता व्यक्त करता है।