शिमला के IGMC अस्पताल का मारपीट मामला सुलझा; दोनों पक्षों में समझौता; गले मिल एक-दूसरे से मांगी माफी
शिमला के IGMC अस्पताल का मारपीट मामला सुलझा; दोनों पक्षों में समझौता; गले मिल एक-दूसरे से मांगी माफी
शिमला: शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में हुआ मारपीट मामला सुलझ गया है। इस विवाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। मंगलवार को सचिवालय में हुई बैठक के दौरान डॉक्टर राघव निरूला और मरीज अर्जुन सिंह ने एक-दूसरे से माफी मांगते हुए विवाद समाप्त करने पर सहमति जताई। समझौते के दौरान दोनों ने एक दूसरे से और प्रदेशवासियों से माफी मांगी। दोनों ने कहा कि यह घटना अचानक हुई थी और अब आपसी विवाद सुलझा लिया गया है। इस दौरान दोनों परिवारों के सदस्य, चौपाल क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के बाद डॉक्टर राघव निरूला और मरीज अर्जुन सिंह ने गले लगकर एक-दूसरे से माफी मांगी, जिससे लंबे समय से चला आ रहा यह विवाद शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गया। ये सब सचिवालय में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान के कमरे में और उनके हस्तक्षेप से हुआ। अब दोनों पक्षों के बीच पुलिस में दर्ज मामला भी खत्म हो जाएगा। बता दें कि 22 दिसंबर को आईजीएमसी अस्पताल के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के वार्ड में एक मरीज और डॉक्टर के बीच मारपीट की घटना हुई थी।
सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि ये आकस्मिक घटना थी। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में समझौते के बाद केस को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर के टर्मिनेशन आदेश को खत्म करने के लिए सरकार कार्य कर रही है।