एग्रीस्टैक पर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें जिला के सभी किसान

बिलासपुर : उप-निदेशक कृषि डॉ. प्रेम चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जिला के सभी किसान एचपी एग्रीस्टैक फार्मर रजिस्ट्री नामक पोर्टल में पंजीकरण करवाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने बताया कि पोर्टल में पंजीकरण करवाने वाले किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे किसान सम्मान निधी, कृषि आदानों पर मिलने वाला अनुदान, किसान क्रैडिट कार्ड सहित अन्य वितीय लाभ एवं पैंशन इत्यादि का लाभ शामिल है।

उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए किसानों के पास विभिन्न दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, ज़मीन रिकॉर्ड के दस्तावेज, जमाबंदी, बैंक खाता संख्या तथा मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि किसान इन सभी दस्तावेजों के साथ अपने नज़दीकी लोकमित्र केन्द्र पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते है, पंजीकरण करवाने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। इसके अतिरिक्त किसान https://hpfr.agristack.gov.in पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकते है।

उन्होंने बताया कि एचपी एग्रीस्टैक फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर पंजीकरण से किसानों की डिजिटल पहचान मजबूत होगी तथा समय-समय पर सरकार की ओर से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed