कुल्लू: लारजी वाटर स्पोर्ट्स सेंटर के संचालन को लेकर बैठक आयोजित

कुल्लू: कुल्लू डिस्ट्रिक्ट वॉटर स्पोर्ट्स एंड एलाइड एक्टिविटी सोसाइटी, लारजी की बैठक सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जिलाधीश कुल्लू तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में लारजी वाटर स्पोर्ट्स सेंटर एवं कैफेटेरिया के संचालन पर विस्तार से चर्चा की गई, ताकि यहाँ उपलब्ध सुविधाओं का अधिकतम लाभ पर्यटकों को मिल सके और इस केंद्र को पर्यटन गतिविधियों से प्रभावी रूप से जोड़ा जा सके। उपायुक्त ने वाटर स्पोर्ट्स सेंटर एवं कैफेटेरिया के संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा सोसाइटी के सरकारी एवं गैर-सरकारी सदस्यों से सुझाव भी आमंत्रित किए।

बैठक का संचालन सोसाइटी के सदस्य सचिव एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी रोहित शर्मा ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी शर्मा, पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान, एसडीएम पंकज शर्मा सहित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान, पर्यटन विभाग के अधिकारी तथा सोसाइटी के गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed